मारना
आदमी
मरने के बाद
कुछ नहीं सोचता ।
आदमी
मरने के बाद
कुछ नहीं बोलता.
कुछ नहीं सोचने
और कुछ नहीं बोलने पर
आदमी
मर जाता है ।
Murder
After he dies,
he thinks
nothing.
After he dies,
he speaks
nothing.
When he does not
think or speak,
he dies.
(Translated from Hindi by Akhil Katyal)
और पढ़ें:
एक कविता कश्मीर के लिए: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
गौ माता