नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग (CAG) की 22 फरवरी 2019 की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2017 में अनुसंधान और विकास उपकार को समाप्त कर दिया था, फिर भी 2017-18 और 2018-19 (सितम्बर 2018 तक) के दौरान अनियमित रूप से 191.41 करोड़ की उपकार राशि एकत्र की गई थी| ऐसे में, आप ही बताएं, किसका साथ और किसक विकास?
Image Courtesy Academics Against Modi.