हमें विज्ञान का सच सबको बताना होगा। सबके पास विज्ञान ले जाना होगा। बच्चों को प्रकृति से जोड़ना होगा। उनसे कहना होगा, सदा स्वप्न देखिए, सवाल पूछिए। यह कहना है वरिष्ठ विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी का। आइए देखते हैं न्यूज़क्लिक का विशेष कार्यक्रम “विज्ञान की बातें”।
सौजन्य न्यूज़क्लिक.