नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन जोरों पर है। सरकार ज़रूर आश्वाशन देने में लगी है कि देश में सब कुछ ठीक पर देश के हर कोने से आ रही ख़बरें साफ़ तौर पर बयां कर रही हैं कि इस कानून के ख़िलाफ़ पूरे देश भर में आक्रोश है। हफ़्ते की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश CAB और राहुल गाँधी द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर हो रहे हंगामें पर चर्चा कर रहे हैं।
First published in NewsClick .