"उनके सवालों का जवाब मत दीजिये। जब वो नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के लिए आएं तो उन्हें अपने कागज़ मत दिखाइए", यह कहना है सदफ़ जाफ़र का जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ एक शिक्षक, अभिनेत्री और कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं. उन्हें हाल ही में योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल में डाल दिया था.
First published in Newsclick.