गौरी लंकेश,गौरी लंकेश
गौरी लंकेश, गौरी लंकेश
गूँज रही है तेरी शहादत
जाग रहा है देश
गौरी लंकेश, गौरी लंकेश…
क्या होती है पत्रकारिता दिखा दिया जग को
सच की खातिर कुर्बानी का दिया तूने संदेश
गौरी लंकेश, गौरी लंकेश…..
कायर थे कातिल तेरे तू जिंदादिली की एक मिसाल
गौरी मरा नहीं करती वो जिंदा रहें हमेश
गौरी लंकेश, गौरी लंकेश…
सत्ता रक्षक हत्यारों की नहीं न्याय की कोई आस
सर पे कफन बांध लिया हमने बदलेंगे अब देश
गौरी लंकेश, गौरी लंकेश…..