मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर न्यूज़क्लिक ने एडवा की सदस्या जगमती सांगवान से मुलाकात की I जगमती के अनुसार शुरुआत से ही मोदी सरकार महिलाओं के मुद्दों की घोर अपेक्षा करती आई है I यह बात इस तथ्य से साबित होता है कि अपने पहले ही बजट में महिलाओं से जुड़ी स्कीमों के आवंटन में मोदी सरकार ने 50% की कटौती कर दी I इसके साथ ही जगमती ने इस खतरनाक स्थिति का भी ज़िक्र किया कि बीजेपी के राज में प्रशासन के पुरुषसत्तात्मक सोच को खुलकर सामने आने का भरपूर मौका मिल रहा है I
Published here with permission from Newsclick.