‘अक़ल की बात’, अनहद इंडिया की ओर से एक शुरुआत है ताकि नागरिकों को अलग-अलग मुद्दों की जानकारी दी जा सके। यह एक स्वैच्छिक प्रयास है। ऐसे समय में जब राष्ट्रीय मीडिया ने पूरी तरह से समझौता कर लिया हो और झूठ को 100 बार दोहराया जाता हो , जब यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाते हो कि लोग सवाल न करें और न सोचें, ‘अक़ल की बात’ इस तरह के माहौल में सूचना पर सवाल उठाने का एक छोटा सा प्रयास है।
निम्नलिखित वीडियो में नंदिता नारायण, भारत में उच्च शिक्षा के स्थिति पर चर्चा कर रही हैं।
वीडियो सौजन्य: अनहद इंडिया